About Us /संपर्क
मध्य प्रदेश का यह जिला देश की पत्रकारिता में अपना एक स्थान रखता है खंडवा में सभी मीडिया समूह के प्रतिनिधि है साथ पिछले कुछ समय से खंडवा में देश के दो बड़े समाचार पत्र समूह खंडवा से अपने समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे है ।
खंडवा मीडिया ऑनलाइन - खंडवा जिला संसम्पर्क कार्यालय मध्य प्रदेश का ऐसा पहला कार्यालय है जहा से पेपरलेस न्यूज रिलीज सिस्टम की शुरुआत हुई है जनसंपर्क कार्यालय ने बीते एक साल में 30 हजार रुपए का कागज बचाकर पर्यावरण की रक्षा में अपना उल्लेखनीय योगदान सुनिश्चित किया है, साथ ही खंडवा के जनसंपर्क अधिकारी आरआर पटेल ने एक साल में शासन के 2 लाख रुपए की बचत की है।
जनसंपर्क कार्यालय के साथ ही खंडवा के पत्रकार साथियों की जानकारी ऑनलाइन करने के उद्देश्य से इस साईट -http://khandwamedia.blogspot.in/ प्रारंभ किया गया है जिससे खंडवा के पत्रकार साथियों की जानकारी आम मानस को आसानी से मिल सके ।
गोपनीयता -खंडवा जिला सम्पर्क कार्यालय द्वारा जारी सूचि के अनुसार पत्रकार साथियों की जानकारी साझा की गई है समय -समय पर पत्रकार साथी अपने मीडिया संस्थानो में बदलाव भी करते रहते है ऐसे में अगर किसी साथी की जानकारी में कोई त्रुटी मिलती है तो जिला जनसंपर्क कार्यालय से संपर्क कर अपनी जानकारी सही करवा ले इसके लिए हमारी साईट किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं है आम मानस की सुविधा के लिए यहाँ जानकारी सार्वजानिक की जा रही है हम किसी को प्रमाणित करने का दावा नहीं करते।
ऑनलाइन जानकारी क्यों -पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है की कुछ कतिपय व्यक्ति अपने आप को पत्रकार बता कर पत्रकारिता को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है जिससे वास्तविक पत्रकारिता कर रहे साथियों को भी इन कतिपय लोगो के कारण कई प्रकार की दिक्कते आ रही है ।समय -समय पर ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके है ,जानकारी ऑनलाइन होने से पत्रकारिता को बदनाम करने के मामलो में गिरावट आएगी ऐसी हमारी राय है ।
शिकायत,सुझाव /संपर्क -खंडवा मीडिया में साझा की गई किस भी जानकारी से आप को शिकायत है तो हमें शिकायत अवश्य करे -khandwamedia@gmail.com वेबपेज में अगर आप और कुछ सुधार करना चाहते है तो अपनी राय से अवगत कराये अगर आप अपनी जानकारी को khandwamedia से हटवाना चाहते है तो मेल करे ।
आपका पत्रकार साथी
09404444434
No comments:
Post a Comment